जयपुर.डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिस्तान और आतंकवाद जैसी गतिविधियों पर चर्चा की तो मानव तस्करी जैसे महत्वपूर्ण विषय को देश के सामने चुनौती बताया. गृहमंत्री अमित शाह और मिनिस्ट्री के अन्य मंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों से मोदी ने बातचीत की. पीएम ने इस सम्मेलन में आए अधिकारियों के साथ लंच भी किया.
प्रधानमंत्री सुबह 8 बजे के करीब राजभवन से रवाना होकर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंचे और शाम 6 बजे के बाद उन्होंने राजभवन का रुख किया. करीब 10 घंटे तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर रहे और आंतरिक और बाह्य सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चल रहे सत्रों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के प्रेजेंटेशन और सुझावों को भी देखा.
इसे भी पढ़ें -जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक DG-IG कांफ्रेंस, मोदी-शाह की मौजूदगी में अधिकारी देंगे प्रेजेंटेशन
परंपरागत पुलिसिंग पर भी सुझाव :प्रधानमंत्री ने देशभर से आए शीर्ष पुलिस अधिकारियों को परंपरागत तरीकों की पुलिसिंग के साथ-साथ लीक से हटकर अपराध नियंत्रण के तौर तरीकों पर काम करने की सलाह दी. इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख, देश के सभी राज्यों से आए पुलिस के महानिदेशक और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे. एक सत्र के दौरान जेल से बढ़ते अपराध पर भी अंकुश लगाने को लेकर सुझावों पर गौर किया गया. जाहिर है कि मौजूदा दौर में योजनाबद्ध अपराधों के पीछे जेल से तैयार व्यू रचना सामने आ रही है. ऐसे में देशभर के अधिकारियों ने इस विषय पर अपने सुझाव दिए.
रविवार को होगा डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन : रविवार को तीन दिवसीय डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन हो जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दिल्ली लौट जाएंगे. वहीं, देशभर से आए पुलिस अधिकारी भी अपने-अपने राज्यों का रुख करेंगे. प्रधानमंत्री की इस सम्मेलन में सक्रियता की चर्चा भी पूरे देश में हो रही है. माना जा रहा है कि पुलिस व्यवस्था के लिए साल इस साल होने वाली यह कॉन्फ्रेंस एक टर्निंग पॉइंट होगी.
साल 2014 के बाद पुलिस महानिदेशक और महानिदेशक सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई सोच का प्रमाण दिया है. मोदी खुद लगातार विभिन्न सत्रों में भाग लेते हुए देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा पर होने वाले मंथन का हिस्सा बनते हैं. वहीं, गृह मंत्रालय की ओर से इन सुझावों पर गौर करते हुए अमलीजामा पहनाने का काम होता है.