दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत को मिलेगी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक-लाइट, वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

कोरोना वैक्सीन लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारत में स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच चुकी है. रूस के राजदूत ने बताया कि भारत को बहुत जल्द स्पूतनिक की सिंगल डोज वाली वैक्सीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

स्पूतनिक वी वैक्सीन
स्पूतनिक वी वैक्सीन

By

Published : May 16, 2021, 10:12 AM IST

Updated : May 16, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच चुकी है. इस वैक्सीन की सबसे खास बात यह है कि यह कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लिए भी लाभकारी है.

वैक्सीन की खेप भारत पहुंची

भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव के मुताबिक रूस के विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा की है कि ये कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है.

स्पूतनिक वी

आपको बता दें कि शुक्रवार से भारत में स्पूतनिक वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो चुकी है. अभी दो डोज अनिवार्य है. भारत में रेड्डी लैब इसे तैयार करेगा. जुलाई महीने से स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू हो जाएगा.

स्पूतनिक वैक्सीन

रूस के राजदूत एन कुदाशेव ने कहा कि जल्द ही सिंगल डोज टीका स्पूतनिक लाइट पेश की जाएगी.

स्पूतनिक की सफलता दर 90 फीसदी से ज्यादा है.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,11,170 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 4,077 लोगों की मौत हुई.

स्पूतनिक वैक्सीन

देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,46,84,077 हो गई है और अब तक 2,70,284 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 16, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details