कन्नूर (केरल) : भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला केरल में सामने आया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Health minister Veena George) ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दुबई से केरल लौटे 31 साल के व्यक्ति को कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. शख्स में मंकीपॉक्स बीमारी की पुष्टि हुई है. मंत्री ने कहा कि 13 जुलाई को केरल पहुंचा मरीज कन्नूर का रहने वाला है
जॉर्ज ने कहा कि मरीज की हालत ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है. उसके निकट संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं डीएमओ ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज एक आइसोलेशन वार्ड में है. मंकीपॉक्स का पहला मामला आने के बाद ही राज्य में केंद्रीय टीम भेजी गई थी. देश में पहला मामला 12 जुलाई को केरल के कोल्लम में दर्ज किया गया था, जब संयुक्त अरब अमीरात से आए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी.