मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर चोरी मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर हाईटेक चोरों ने मोबाइल टावर गायबकर दिया. अभी 15 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर से मोबाइल टावर की चोरी (mobile tower stolen from muzaffarpur) का मामला सामने आया था. अभी इस मामले में सदर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी ही थी, कि अब एक बार फिर से सदर थाना क्षेत्र से ही चोर मोबाइल टावर उठाकर ले गए. अबकि बार मोबाइल टावर चोरी का मामला सदर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी के न्यू कॉलोनी बालू घाट से सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के शातिर चोर, पिकअप लेकर आए.. और मोबाइल टावर चुरा ले गए
जीटीएल कंपनी का टावर चोरीः न्यू काॅलोनी बालू घाट में जीटीएल कंपनी का मोबाइल टावर और उसके उपकरण चोरी कर लिए गए हैं. इसको लेकर सिकंदरपुर ओपी के माध्यम से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल टॉवर की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर जांच करने पर पता चला कि 4 से 5 महीना पहले ही टावर को ले जाया गया और अब एफआईआर दर्ज कराई गई है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
कुछ वर्षों से बंद पड़ा था टावरः स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टावर पिछले कुछ वर्षों से बंद पड़ा था. कंपनी के कुछ कर्मी जब टावर के निरीक्षण के लिए न्यू काॅलोनी बालू घाट पहुंचे तो देखा कि टावर और उसके सभी उपकरण चोरी हो चुके हैं. इसको लेकर कम्पनी के कर्मी ने स्थानीय नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी में आवेदन दिया था. इसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. घटना सामने आने के बाद अब शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. एक के बाद दूसरी टावर चोरी होने की घटना, वह भी शहरी क्षेत्रों में ऐसा होना, ठीक बात नहीं है.
" मोबाइल टॉवर की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर जांच करने पर पता चला कि 4 से 5 महीना पहले ही टावर को ले जाया गया और अब एफआईआर दर्ज कराई गई है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी" -राघव दयाल, डीएसपी नगर,मुजफ्फरपुर