दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेबी ने डिफॉल्टर्स की सूची जारी की - 25 डिफॉल्टर्स व्यक्तियों की सूची

बाजार नियामक सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने गुरुवार को 25 चूककर्ता (Defaulters) व्यक्तियों की सूची जारी की जिनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. सेबी के मुताबिक इन चूककर्ताओं (Defaulters) ने न तो निवेशकों का पैसा लौटाया और न ही उसकी तरफ से लगाए गए जुर्माने को भरा था.

Securities and Exchange Board of India
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

By

Published : Mar 10, 2022, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने गुरुवार को 25 डिफॉल्टर्स (Defaulters) व्यक्तियों की सूची जारी की जिनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. सेबी के मुताबिक इन डिफॉल्टर्स ने न तो निवेशकों का पैसा लौटाया और न ही उसकी तरफ से लगाए गए जुर्माने को भरा था. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) (सेबी) ने अपनी वेबसाइट पर संपर्क से दूर चूककर्ताओं का ब्योरा देते हुए कहा कि उसके वसूली अधिकारी ने इन व्यक्तियों के खिलाफ वसूली का प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. लेकिन इन डिफॉल्टर्स को उनके आखिरी ज्ञात पते पर नोटिस दिए नहीं जा सके.

पढ़ें: LIC IPO: आने वाला है शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ, सेबी की मंजूरी

सेबी ने कहा कि वसूली के ये नोटिस जुलाई 2014 से लेकर जनवरी 2022 के दौरान जारी किए गए थे. सेबी ने कहा कि उसके वसूली अधिकारी से चूककर्ता ईमेल या पत्र के जरिए 24 मार्च 2022 तक संपर्क कर सकते हैं. सेबी की तरफ से जारी सूची में कन्हैयालाल जोशी, संतोष कृष्ण पवार, चेतन मेहता, मुकुंद यदु जम्भाले, अंकित के अग्रवाल, जयेश शाह, सुरेशकुमार पी जैन, प्रवीण वशिष्ठ, राजेश तुकाराम दाम्बरे, जयेश कुमार शाह, दहयाभाई जी पटेल, दलसुखभाई डी पटेल, विट्ठलभाई वी गाजेरा के नाम शामिल हैं. इस सूची में विनोद डी पटेल, प्रवीण बी पटेल, नवीन कुमार पटेल, सुनील कुरिल, दिलीप हेमंत जम्भाले, जगदीश जयचंदभाई पांड्या, चिराग दिनेशकुमार शाह, प्रशांत खानकारी, कैलाश श्रीराम अग्रवाल, दत्तू शितोले, जितेंद्र चंद्रभान सिंह और अंकित सांचरिया के नाम भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details