दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूंजी बाजार नियामक सेबी के निदेशक मंडल ने 'गोल्ड एक्सचेंज' की रूपरेखा को मंजूरी दी - frameworks for gold

बाजार नियामक सेबी के बोर्ड ने मंगलवार को कई सुधारों को मंजूरी दी, जिसमें सोने और सामाजिक स्टॉक एक्सचेंजों के लिए ढांचा शामिल है. सेबी अध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि जी-सोनी विलय मामले में अगर नियमों का कोई उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे देखेंगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक शेयर बाजार के लिए कोई समयसीमा नहीं बता सकता, इसे आगे ले जाने के लिए सरकार के साथ समन्वय किया जाएगा.

सेबी
सेबी

By

Published : Sep 28, 2021, 6:39 PM IST

मुंबई : बाजार नियामक सेबी के बोर्ड ने मंगलवार को कई सुधारों को मंजूरी दी, जिसमें सोने और सामाजिक स्टॉक एक्सचेंजों के लिए ढांचा शामिल है. सेबी निदेशक मंडल ने सामाजिक सेवा से जुड़ी कंपनियों के लिये कोष जुटाने को लेकर सामाजिक शेयर बाजार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. सेबी ने अधिक प्रभावी मतदान के अधिकार से जुड़े शेयरों के मामले में पात्रता जरूरतों में ढील देने का निर्णय किया.

सेबी निदेशक मंडल ने खुली पेशकश के बाद सूचीबद्धता समाप्त करने से जुड़े विधान में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. सेबी निदेशक मंडल ने प्रतिभूति बाजार के लिये निवेशकों के अधिकार और जिम्मेदारी से जुड़े चार्टर को मंजूरी दी.

सेबी अध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि जी-सोनी विलय मामले में अगर नियमों का कोई उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे देखेंगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक शेयर बाजार के लिए कोई समयसीमा नहीं बता सकता, इसे आगे ले जाने के लिए सरकार के साथ समन्वय किया जाएगा.

सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने बोर्ड की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसके अलावा, नियामक ने बेहतर मतदान अधिकार वाले शेयरों से संबंधित पात्रता आवश्यकताओं में ढील देने का फैसला किया है.

पढ़ें - फ्लाइट क्रू, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स का 31 जनवरी से होगा ड्रग टेस्ट : डीजीसीए

बोर्ड ने खुली पेशकश के बाद डी-लिस्टिंग ढांचे में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details