दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर के गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, लोगों में खुशी का माहौल - Gulmarg snowfall

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिला स्थित स्की-रिजॉर्ट गुलमर्ग के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. गुलमर्ग की अफरवाट पहाड़ियों में हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 11:47 AM IST

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के लोकप्रिय स्की-रिजॉर्ट गुलमर्ग के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे. गुलमर्ग की अफरवाट पहाड़ियों में हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. केंद्र शासित प्रदेश के बाकी हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा.

मौसम विज्ञान कार्यालय ने रविवार को कहा कि, अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना के साथ मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है." न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 11.8, पहलगाम में 7.1 और गुलमर्ग में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान 6.6, कारगिल में 9 और लेह में 3.6 रहा. जम्मू में न्यूनतम तापमान 20, कटरा में 17.6, बटोटे में 12.5, बनिहाल में 10 और भद्रवाह में 11.7 रहा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details