एर्नाकुलम:केरल के एर्नाकुलममेंमुनंबम समुद्री क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ. तेज बहाव के चलते एक नाव पलट गई जिससे चार मछुआरे लापता हो गए हैं. नाव में कुल सात मछुआरे सवार थे जिसमें तीन मछुआरों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. तटरक्षक बलों ने दुर्घटनास्थल के पास लापता मछुआरों की तलाश में अभियान चलाया.
मुनंबम तट पर बृहस्पतिवार की रात 8 बजे फाइबर नाव पलटने से लापता 4 मछुआरों की तलाश जारी है. तीन मछुआरों को अन्य नौकाओं की मदद से बचा लिया गया. तटीय पुलिस और मछुआरे संयुक्त रूप से तलाश में जुटे हैं. बृहस्पतिवार की रात गहरे समुद्र में मछली पकड़ने गई एक फाइबर नाव के पलट जाने से सात लोग डूब हो गए. उनमें से तीन मछुआरों ने खुद को बचा लिया. इनमें अप्पू, ताहा और मोहनन मालीपुरम के मूल निवासी हैं. वहीं राजू अलाप्पुझा का रहने वाला है और चारों लापता हैं.