अहमदाबाद: PMO का फर्जी अधिकारी बताने वाला ठग किरण पटेल के मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है. घोड़ासर स्थित किरण पटेल के बंगले में क्राइम ब्रांच द्वारा जांच अभियान चलाया (Search operation at Kiran Patels residence) गया. खासकर किरण पटेल और मालिनी पटेल के बैंक खातों समेत अन्य दस्तावेजों की क्राइम ब्रांच ने जांच की है. बता दें पटेल से रिमांड के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पूछताछ की जाएगी.
नामदार कोर्ट में किया गया था पेश:दरअसल, अहमदाबाद के शीलज स्थित पूर्व मंत्री के भाई जगदीश चावड़ा के करोड़ों रुपये के बंगले पर धोखाधड़ी के मामले में किरण पटेल और मालिनी पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी. इस मामले में अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने जम्मू-कश्मीर से किरण पटेल को ट्रांसफर वारंट के साथ गिरफ्तार कर उसे नामदार कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद आठ दिनों का रिमांड मिला था.
खुद को बताता था PMO का अधिकारी:आपको बता दें क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले किरण पटेल के साथ घोड़ासर स्थित प्रेस्टीज बंगले की तलाशी ली और दस्तावेजो का सत्यापन किया. मालूम हो किरण पटेल पिछले पांच साल से इस जगह रह रहा था. किरण सबको अपनी पहचान प्रधानमंत्री कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में बताता था. उसने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया या नहीं इसकी जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि भविष्य में शीलज बंगले को लूटने की कोशिश में भी क्राइम ब्रांच आरोपी किरण पटेल के साथ जांच करेगी. हालांकि, वर्तमान में क्राइम ब्रांच द्वारा विभिन्न दिशाओं में किरण पटेल से कई मुद्दों पर पूछताछ और जांच की जा रही है.