शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां स्थित अमशीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. मुठभेड़ में एक नागरिक की भी जान चली गई. मारे गए नागरिक की पहचान शकील अहमद के रूप में की गई है. वहीं, मारे गए आतंकियों की आधिकारिक पहचान शोपियां के छत्रीपुरा के रहने वाले मुज्जमिल अहमद मीर और शोपियां के आमशीपुरा के रहने वाले शरीक अयूब के तौर पर हुई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को अमशीपोरा इलाके में दो आतंकियों के फंसे होने की खुफिया सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने मिलकर अभियान चलाया. जैसे ही संयुक्त टीम जैसे ही मौके पर पहुंची आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए.