श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian district) के वांगम इलाके और पुलवामा के करीमाबाद इलाके मेंआतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, शोपियां जिले के वांगम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया.
जम्मू कश्मीर : शोपियां और पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन - आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian district) और पुलवामा के करीमाबाद इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबहारा विधानसभा क्षेत्र के कलांपुरा मरहामा इलाके में सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. जानकारी के अनुसार सेना को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद सेना, पुलिस और एसओजी ने कलांपुरा नामक इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. इस बीच घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है इस संबंध में पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की भारी टुकड़ी तैनात कर दी गई है.
पुलवामा में सेना का तलाशी अभियान :पुलवामा के करीमाबाद इलाके को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमों ने घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सेना को करीमाबाद इलाके में इस बात की पुष्ट सूचना मिली कि इलाके में एक आतंकी छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस और सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 183,182 बटालियनों ने इलाके को घेर लिया. सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं इलाके के प्रवेश और निकास मार्गों को भी सेना ने सील कर दिया है.