दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Search Operation In J&K: राजौरी के कई गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा, सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू

सुरक्षाकर्मियों ने जम्मू-कश्मीर में राजौरी के कलोट इलाके के कई गांवों को घेर लिया है और घर-घर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

search operation
सर्च ऑपरेशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 5:17 PM IST

राजौरी: जम्मू प्रांत के राजौरी जिले में सुरक्षाकर्मियों ने कई गांवों को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राजौरी पुलिस स्टेशन कलोट के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है. सुरक्षाकर्मियों द्वारा घर-घर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया और तलाशी शुरू की गई. शुरुआत में इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हवाई फायरिंग की भी खबरें मिलीं, लेकिन आधिकारिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई. गौरतलब है कि इस साल पीर पंजाल क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकवाद में वृद्धि हुई है.

इस वर्ष इन जिलों में आतंकवादी हमलों में दस सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं. इस बीच, सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पीर पंचाल क्षेत्र सहित जम्मू प्रांत के चिनाब क्षेत्र में भी आतंकवादियों और उनके सहयोगियों की संपत्ति जब्त कर ली गई है.

पिछले पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने भी पीर पंचाल सहित चिनाब क्षेत्र का दौरा किया था. मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य एजेंसियां उग्रवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हैं.

Last Updated : Oct 2, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details