अनंतनाग :दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबहारा विधानसभा क्षेत्र के कलांपुरा मरहामा इलाके में सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. जानकारी के अनुसार सेना को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद सेना, पुलिस और एसओजी ने कलांपुरा नामक इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. इस बीच घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है इस संबंध में पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की भारी टुकड़ी तैनात कर दी गई है.
नौगाम में मारे गए आतंकियों की शिनाख्त :गौरतलब है कि श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में बुधवार को दो आतंकवादी मारे गए थे. इनकी पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकियों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा गया है. वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े थे.