दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेतवा नदी के टापू पर फंसे ग्रामीणों को सेना ने बचाया, तीन दिन से थे भूखे

उत्तर प्रदेश के झांसी में बेतवा नदी पर बने टापू पर फंसे चार ग्रामीणों को बचाने का ऑपरेशन खत्म हो गया है. सेना ने चारों को बचा लिया है. ये लोग तीन दिन से भूखे थे.

Etv Bharat
betwa river jhansi

By

Published : Aug 25, 2022, 12:48 PM IST

झांसी: पिछले 10 दिन से बेतवा नदी पर बने टापू पर फंसे चार ग्रामीणों को बचाने के लिए सेना और एसडीआरएफ टीम पहुंची थी. चारों ग्रामीणों को सेना ने बचा लिया है. बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने रात 2 बजे मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था. तेज बहाव के कारण एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आ रही थी. प्रशासन ने सेना से संपर्क साधा था. सेना के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था. वहीं, ईटीवी भारत ने ग्राउन जीरो पर पहुंचकर जायजा लिया था.

बचाए गये ग्रामीणों से बात करते संवाददाता एहसान अली

ईटीवी भारत ने ग्रामीणों के बात की तो उन्होंने बताया कि वे फंस गए थे. उन्होंने तीन दिन से खाना भी नहीं खाया था. ग्रामीणों ने सेना और मीडिया को धन्यवाद दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य बेतवा नदी के किनारे अपनी टीम के साथ बुधवार से ही नदी के किनारे बैठकर टापू पर फंसे ग्रामीणों का निकलने का इंतजार कर रहे थे.

मौके पर पहुंचे एसडीएम इन्द्रकांत दुबे ने बताया कि था एसडीआरएफ की टीम आ चुकी है. उनका सर्च ऑपरेशन जारी है. इस घटना से आर्मी को भी अवगत करा दिया गया था. कहा गया था कि अगर एसडीआरएफ सफल नहीं होती है तो एयरलिफ्ट के माध्यम से टापू पर फंसे लोगों को निकाला जाएगा. सेना ने चारों ग्रामीणों को सही सलामत बचा लिया.

यह भी पढ़ें:चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर, कई गांवों में भरा पानी, खाने-पीने की दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details