झांसी: पिछले 10 दिन से बेतवा नदी पर बने टापू पर फंसे चार ग्रामीणों को बचाने के लिए सेना और एसडीआरएफ टीम पहुंची थी. चारों ग्रामीणों को सेना ने बचा लिया है. बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने रात 2 बजे मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था. तेज बहाव के कारण एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आ रही थी. प्रशासन ने सेना से संपर्क साधा था. सेना के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था. वहीं, ईटीवी भारत ने ग्राउन जीरो पर पहुंचकर जायजा लिया था.
ईटीवी भारत ने ग्रामीणों के बात की तो उन्होंने बताया कि वे फंस गए थे. उन्होंने तीन दिन से खाना भी नहीं खाया था. ग्रामीणों ने सेना और मीडिया को धन्यवाद दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य बेतवा नदी के किनारे अपनी टीम के साथ बुधवार से ही नदी के किनारे बैठकर टापू पर फंसे ग्रामीणों का निकलने का इंतजार कर रहे थे.