दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसडीओ ने दफ्तर में आतंकी ओसामा की फोटो लगाई, चेयरमैन ने कर दी नौकरी से विदाई - विभाग में तैनात उपखंड अधिकारी

राजधानी में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में एक अनोखा मामला सामने आया है. विभाग में तैनात उपखंड अधिकारी ने अपने कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगा रखी थी. जांच के बाद उपखंड अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 1:03 PM IST

लखनऊ : अपने दफ्तर में आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाना उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एक उपखंड अधिकारी को भारी पड़ गया. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने सेवा से बर्खास्त कर दिया. उपखंड अधिकारी का नाम रविंद्र प्रकाश गौतम है. उसने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाई थी और उसे सबसे बड़ा इंजीनियर मानता था. इतना ही नहीं एसडीओ अपने सीनियर अधिकारियों की भी इज्जत नहीं करता था. ऐसी भी शिकायतें पावर कारपोरेशन प्रबंधन को मिली थीं, जिसके बाद पूरे मामले की जांच कराई गई. जांच में दोषी पाए जाने पर सेवा से बाहर कर दिया गया.



अपने दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाने का मामला जून 2022 का था. फर्रुखाबाद के कायमगंज उपकेंद्र पर तैनात उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम अपने कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाकर इंजीनियर की तरह पेश कर रहा था. उस समय इस खबर को लेकर काफी चर्चा हुई थी. जब मामले की जांच कराई गई तो पाया गया कि एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम आतंकी की फोटो अपने कार्यालय में लगाए हुए हैं. इसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. इसकी जांच की जिम्मेदारी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को सौंपी गई थी. अब सामने आया है कि दक्षिणांचल के अधिकारियों की तरफ से की गई जांच में एसडीओ को दोषी माना गया और इसके बाद पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने एसडीओ को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.


बिजली विभाग के सूत्र बताते हैं कि जिस तरह इंजीनियर अपने दफ्तर में आने के बाद ईश्वर की प्रार्थना करते हैं, पूजा-पाठ करते हैं उसी तरह उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम दफ्तर में पहुंचने के बाद ओसामा बिन लादेन को हाथ जोड़कर प्रणाम करता था. अपनी कुर्सी के ठीक ऊपर ओसामा की तस्वीर लगाए था. कई बार एसडीओ कार्यालय आने वाले लोगों ने इसके लिए एसडीओ को टोंका भी, लेकिन एसडीओ नहीं माना. आखिरकार अब उसकी सेवा से ही विदाई कर दी गई.

यह भी पढ़ें : सर्वर की खामी से संविदा कर्मियों को हर माह हो रहा नुकसान, लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details