दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ पांच काे चलेगा बुलडाेजर - शाहीन बाग में पांच काे चलेगा बुलडाेजर

राजधानी दिल्ली में निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को लेकर सियासी तापमान गरमाया हुआ है. पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस सबके बीच एक खबर निकल कर सामने आ रही है कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम चार मई से लेकर 13 मई तक अवैध निर्माण हटाने काे लेकर कार्रवाई शुरू करने जा रही है.

साउथ एमसीडी
साउथ एमसीडी

By

Published : May 4, 2022, 12:49 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर चलने से सियासी पारा गरमा सकता है. साउथ एमसीडी में आज से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु हो रही है. साउथ दिल्ली में शाहीन बाग़ का इलाका भी है जो सीएए और एनआरसी विरोध प्रदर्शनों के चलते सुर्खियों में रहा था. विपक्ष दल अभी से ही इस कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे हैं दूसरी ओर साउथ दिल्ली निगम के मेयर इसे सामान्य कार्रवाई का हिस्सा बता रहे हैं.

दरअसल,साउथ एमसीडी (South MCD) आज यानी चार मई से अपने क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव शुरू करने जा रही है. पांच मई को कालिंदी कुंज वार्ड नंबर 102 जो शाहीन बाग का क्षेत्र है वहां पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव चलाया जाएगा. यह अभियान लेकर 13 मई तक चलेगा. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई वार्ड 103,83,102,89,101,58,59 और 98 में हाेगी.

साउथ एमसीडी के मेयर (Mayor of South MCD) ने यह साफ कर दिया है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम के द्वारा की जा रही कार्रवाई निगम की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. इस पूरी कार्रवाई के मद्देनजर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कुछ दिन पहले दक्षिण दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट सरिता विहार के डीसीपी को पत्र भी लिखा था. पत्र में निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जाने वाली कार्रवाई की पूरी डिटेल दी गई है.

इसे भी पढ़ेंःट्रैफिक चालान नहीं भरने वालों को लग सकता है जाेर का झटका, जानें क्या है दिल्ली पुलिस की तैयारी

जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई में पुलिस के द्वारा ना सिर्फ सहायता मुहैया कराया जाए बल्कि कार्रवाई के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल जिसमें महिला पुलिस भी हो उसकी नियुक्ति की जाए. पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक साउथ एमसीडी के द्वारा चार मई को एमबी रोड कर्णी सिंह शूटिंग रेंज वार्ड नंबर 83 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाएगा.


किस तारीख काे कहां चलेगा बुलडाेजरः

  • पांच मई को कालिंदी कुंज वार्ड नंबर 102 जो शाहीन बाग का क्षेत्र है वहां पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव चलाई जाएगी.
  • छह मई को श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप वार्ड नंबर 89
  • नाै मई को मेन रोड शाहीन बाग जी ब्लॉक जसोला कनाल से कालिंदी कुंज पार्क वार्ड 102
  • 10 मई को बौद्ध धर्म मंदिर नियर गुरुद्वारा रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष ड्राइव चलाई जाएगी वार्ड नंबर 101
  • 11 मई को मेहरचंद मार्केट लोधी कॉलोनी वार्ड नंबर 28 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाई जाएगी
  • 12 मई को धीर सेन मार्ग इस्कॉन टेंपल रोड कालका देवी मार्ग और उसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाएगा
  • 13 मई को खाडा कालोनी और उसके आसपास के क्षेत्र जो वार्ड 98 के अंतर्गत आता है वहां पर अतिक्रमण हटेगा

    ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details