उन्नाव:बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल प्रबंधन का अमानवीय चेहरा सोमवार को देखने को मिला था. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की फीस जमा ना होने के चलते उन्हें पिटाई करके धूप में खड़ा कर दिया था. आरोप था कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को पूरे दिन धूप में खड़ा रखा. इस घटना की जानकारी होते ही मंगलवार को एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. वहीं, बच्चों का रोने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बांगरमऊ क्षेत्र के बाल विद्या मंदिर (Bal Vidya Mandir School Bangarmau) नाम से संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल में फीस जमा होने पर स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, पिटाई करने के बाद प्रबंधन ने उन्हें धूप में खड़ा कर दिया. आरोप है कि स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों को पूरे दिन धूप में खड़ा रखा. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. जानकारी होने पर बच्चों के परिजनों ने विद्यालय के खिलाफ बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर के ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. एसडीएम किसी आवश्यक कार्य से ऑफिस से बाहर गए थे, जिसकी वजह से अभिवावकों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी.