लखनऊ: पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य और उनकी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्या का पारिवारिक विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. एसडीएम ज्योति मौर्या शुक्रवार की दोपहर एक बैठक के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के लोक भवन में पहुंचीं. ज्योति मौर्या ने बैठक में हिस्सा लिया और इसके बाद जब वह वापस जा रही थी. तब कुछ मीडिया प्रतिनिधियों ने उनसे बातचीत करने और इस पूरे मामले में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया मगर अपने पारिवारिक विवाद को लेकर ज्योति ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वे लोक भवन के बाहर अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई.
पारिवारिक विवाद में फंसी एसडीएम ज्योति मौर्या पहुंची लोकभवन, साधी चुप्पी - मीडिया से बोली SDM ज्योति मौर्या
लखनऊ में एक शासन स्तर की बैठक में शामिल होने एसडीएम ज्योति मौर्या लखनऊ पहुंचीं. इस दौरान मीडिया ने कुछ जानने की कोशिश की लेकिन एसडीएम शांत रही.
![पारिवारिक विवाद में फंसी एसडीएम ज्योति मौर्या पहुंची लोकभवन, साधी चुप्पी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2023/1200-675-18942962-thumbnail-16x9-hiraeth.jpg)
Etv Bharat
पारिवारिक विवाद में फंसी एसडीएम ज्योति मौर्य पहुंची लोकभवन.