दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसडीएम ज्योति मौर्या केस से चर्चा में आए मनीष दुबे के गांव के ज्यादातर युवा कुंवारे - हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के गांव की समस्याएं

एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya case) से कथित अफेयर से सुर्खियों में आए हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का गांव भी बुनियादी जरूरतों की बांट जोह रहा है. इसकी कीमत यहां के युवाओं को कुंवारे रहकर चुकानी पड़ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 16, 2023, 10:00 PM IST

होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के गांव में हैं कई समस्याएं.

सुलतानपुर :एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद चर्चाओं में है. ज्योति मौर्या से कथित अफेयर के जरिए हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों अफसरों को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को ईटीवी भारत की टीम जिले के कूरेभार इलाके के गांव पूरेबदल दूबे का पुरवा के मजरा बहादुर में पहुंची. इस दौरान एक नई सच्चाई सामने आई. मनीष दुबे के इस गांव में ज्यादातर युवा कुंवारे हैं. शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए यहां के युवाओं को लव अफेयर का भी सहारा लेना पड़ता है.

गांव की सड़कों की हालत खराब है.

शादी के लिए युवाओं को जाना पड़ता है शहर :रविवार को ईटीवी भारत की टीम जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर पूरेबदल दूबे गांव में पहुंची. यह गांव हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का गांव का है. गांव के ज्यादातर लोग एसडीएम ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के रिश्ते पर बात करने से कतराते रहे. हालांकि कुछ युवाओं ने गांव में नाली, सड़क, गंदगी, जलभराव जैसी समस्याओं पर खुलकर बात की. कहा कि इन समस्याओं के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही है. खराब सड़कों के कारण लड़की वाले रिश्ता लेकर घर तक पहुंच ही नहीं पाते हैं. अगर किसी तरीके से आ भी गए तो बाद में यहां की सड़कों की हालत देखकर रिश्ता करने से मना कर देते हैं. यहां के काफी युवा शादी के लिए शहरों का रुख कर लेते हैं.

भतीजे ने भी रखी बात, कहा-चाचा के खिलाफ साजिश :हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के भतीजे ध्रुव दुबे ने कहा कि इस गांव में सड़क दुरुस्त नहीं है. कीचड़ और झाड़ झंकार होने से बहुत से लोगों की शादी नहीं होती है. अपने चाचा का बचाव करते हुए कहा कि एसडीएम ज्योति मौर्य का नाम लेकर चाचा को गलत तरीके के बदनाम किया जा रहा है. यह चाचा के खिलाफ बड़ी साजिश का नतीजा है.

यह भी पढ़ें :एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण में बोले मनीष दुबे, हम दोनों का जीना मुहाल हो गया

मनीष को गलत बनाया जा रहा है :मनीष दुबे की चाची गीता दुबे का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है, हम लोग क्या कहें, कुछ कहते नहीं बनता है. मनीष गलत नहीं हैं. उन्हें गलत बनाया जा रहा है. अगर गलत होते तो इतना पढ़-लिखकर अफसर नहीं बनते. चाचा गंगाचरण दुबे ने बताया कि मनीष का परिवार बहुत पहले से लखनऊ में रहता है. मनीष वहीं पढ़े-लिखे हैं. लोग नौकरी के दौरान क्या कर रहे हैं, यह कोई नहीं जानता है. बेवजह की अफवाह फैलाई जा रही है. ज्योति और मनीष को अच्छी तरह से अपनी-अपनी ड्यूटी करनी चाहिए, फिजूल की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

ज्योति मौर्या ने गलत किया :गांव की एक महिला ने बताया कि एसडीएम ज्योति की एक बार शादी हो चुकी है, उन्हें दोबारा मनीष को नहीं फंसाना चाहिए. यह सब गलत बात है. वह दो बच्चों की मां हैं. यह नैतिकता नहीं है. वहीं मनीष दुबे के रिश्ते के दादा शिवलाल दुबे ने बताया कि यहां वह रहते नहीं. पहले रहते थे बचपन में. दोनों लोग प्रेम करते हैं तो रजामंदी से शादी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर बड़ा खुलासा, होमगार्ड ने खोले कई पुराने राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details