सुलतानपुर :एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद चर्चाओं में है. ज्योति मौर्या से कथित अफेयर के जरिए हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों अफसरों को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को ईटीवी भारत की टीम जिले के कूरेभार इलाके के गांव पूरेबदल दूबे का पुरवा के मजरा बहादुर में पहुंची. इस दौरान एक नई सच्चाई सामने आई. मनीष दुबे के इस गांव में ज्यादातर युवा कुंवारे हैं. शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए यहां के युवाओं को लव अफेयर का भी सहारा लेना पड़ता है.
शादी के लिए युवाओं को जाना पड़ता है शहर :रविवार को ईटीवी भारत की टीम जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर पूरेबदल दूबे गांव में पहुंची. यह गांव हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का गांव का है. गांव के ज्यादातर लोग एसडीएम ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के रिश्ते पर बात करने से कतराते रहे. हालांकि कुछ युवाओं ने गांव में नाली, सड़क, गंदगी, जलभराव जैसी समस्याओं पर खुलकर बात की. कहा कि इन समस्याओं के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही है. खराब सड़कों के कारण लड़की वाले रिश्ता लेकर घर तक पहुंच ही नहीं पाते हैं. अगर किसी तरीके से आ भी गए तो बाद में यहां की सड़कों की हालत देखकर रिश्ता करने से मना कर देते हैं. यहां के काफी युवा शादी के लिए शहरों का रुख कर लेते हैं.
भतीजे ने भी रखी बात, कहा-चाचा के खिलाफ साजिश :हाेमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के भतीजे ध्रुव दुबे ने कहा कि इस गांव में सड़क दुरुस्त नहीं है. कीचड़ और झाड़ झंकार होने से बहुत से लोगों की शादी नहीं होती है. अपने चाचा का बचाव करते हुए कहा कि एसडीएम ज्योति मौर्य का नाम लेकर चाचा को गलत तरीके के बदनाम किया जा रहा है. यह चाचा के खिलाफ बड़ी साजिश का नतीजा है.