दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SDM ज्योति मौर्या को कौन कर रहा था ब्लैकमेल, निजी तस्वीरों, वीडियो व चैट से किसने किया खिलवाड़, जानिए - ज्योति मौर्या की लेटेस्ट न्यूज

एसडीएम ज्योति मौर्या को आखिर कौन ब्लैकमेल कर रहा था. आखिर किसने उनकी प्राइवेट तस्वीरों, वीडियो और चैट के साथ खिलवाड़ किया था. ऐसे कई सवालों के जवाब लोगों के जेहन में अभी भी घूम रहे हैं. ज्योति मौर्या ने धूमनगंज थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें इन सवालों से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 6:04 PM IST

प्रयागराजःएसडीएम ज्योति मौर्या ने 7 मई को अपने पति आलोक मौर्या और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज करवाया था. ज्योति मौर्या ने अपनी एफआईआर में अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए पति और ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाई किये जाने की गुहार लगाई थी लेकिन शिकायत मिलने के दो महीने बाद भी पुलिस ने ज्योति मौर्या की शिकायत पर कोई खास कार्यवाई नहीं की. हालांकि पुलिस ने इस मामले में ज्योति के साथ ही उसके पति आलोक मौर्या का बयान दर्ज कर लिया है. आईटी एक्ट के तहत दर्ज केस से जुड़े साक्ष्य अभी तक पुलिस को ज्योति की तरफ से नहीं दिए गए हैं. फिलहाल ज्योति मौर्या के साथ ही उनका पति आलोक मौर्या लगातार शहर के बाहर रह रहे हैं. इस वजह से पुलिस की जांच पूरी नहीं हो सकी है. ज्योति मौर्या की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उनका पति उनकी पर्सनल चैट और कुछ तस्वीरें व वीडियो को एडिट कर वॉयरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था इस कारण पुलिस से शिकायत की थी.


प्रयागराज समेत कई दूसरे जिले में तैनात रही एसडीएम ज्योति मौर्या ने 7 मई को शहर के धूमनगंज थाने में केस दर्ज करवाया था. अपनी एफआईआर में ज्योति मौर्या ने पति के साथ ही जेठानी और पति के दो भाइयों के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया. ज्योति ने अपने एफआईआर में पति पर ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देने, कैश व फार्च्यूनर गाड़ी मांगने का आरोप लगाया. इसके साथ ही ज्योति मौर्या ने पति और जेठानी पर मोबाइल हैक या क्लोन करके फोटो वीडियो चैट कॉपी करने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि उनके पति निजी तस्वीरें, वीडियो, पर्सनल चैट को वॉयरल कर बदनाम कर रहे हैं.

ज्योति मौर्या की तरफ से दर्ज एफआईआर में पति के ऊपर कई संगीन आरोप लगाए गए. उन्होंने पुलिस से पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है. ज्योति मौर्या की तहरीर के मुताबिक उनकी शादी 19 नवम्बर 2010 को आलोक कुमार मौर्या पुत्र राम मुरारी मौर्या के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही आलोक मौर्या एवं उसके परिवार के व्यवहार से मतभेद होने लगा. उन लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

ज्योति का आरोप है कि उसके ससुराल के लोग अक्सर उसके घर पर आकर प्रताड़ित करते रहे हैं. यही नहीं ज्योति ने तहरीर में यह भी कहा है कि उसके पति आलोक मौर्या एवं उनके भाई अशोक मौर्या, विनोद मौर्या और भाभी प्रियंका मौर्या ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनके व्हाट्सअप को क्लोन या लिंक कर लिया था. इसकी शिकायत करने पर उन लोगों ने खूब उपद्रव किया और उनको बदनाम करने की धमकी देने लगे. इसी के साथ ज्योति ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पति ने गंदी एडिटिंग करके फोटो एवं वीडियो को बनाकर कई रिश्तेदारों को भेज दिया. आरोप लगाए एडिट किये हुए गंदे वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके उनको बदनाम कर रहे हैं.

ज्योति ने जब ऐसा करने से मना किया तो तलाक का केस वापस लेने की शर्त रखने लगे और लगातार उनको मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही ज्योति मौर्या का यह भी आरोप है कि उनके पति ने धमकी दी है कि तलाक का मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की जिंदगी इसी तरह बदनाम करके बर्बाद कर दूंगा जिससे शान से जी नहीं पाओगी. इसी के साथ ज्योति ने पति पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके पति निरंतर समाज में उसको बदनाम कर रहे हैं. साथ ही उनके दफ्तर में भी झूठी अफवाह फैलाकर उनको बदनाम कर रहे हैं. यह सारे आरोप ज्योति मौर्या ने पति के मीडिया में आने से पहले करीब डेढ़ महीने पहले 7 मई को दर्ज किए गए मुकदमें में लगाए थे.

अब तक पति पर कार्यवाई न होने का अफसोस
ज्योति मौर्या ने 7 मई को केस दर्ज करवाया था उन्हें उम्मीद थी कि पुलिस में शिकायत करने के बाद ज्योति के पति उसको ब्लैक मेल करने के साथ ही धमकी भी नहीं देगा जिससे वो सुकून से रह सकेंगी लेकिन पुलिस में शिकायत करने के डेढ़ महीने बाद आलोक ने मीडिया के सामने आकर खुद को बेकसूर बताते हुए ज्योति के ऊपर ही तमाम गंभीर आरोप लगा दिए. इसी के साथ ज्योति के पति ने उसके कई पर्सनल चैट और ऑडियो रिकार्डिंग वॉयरल कर दी. इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया में ज्योति मौर्या को विलेन मानकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया में ज्योति के तमाम तरह के रील और शार्ट वीडियो बनाकर कटाक्ष करते हुए बदनाम किया जा रहा है.इसी के साथ सोशल मीडिया में तमाम लोगों का समर्थन भी आलोक को मिलने लगा है.

आलोक के मीडिया में सामने आने के बाद ज्योति मौर्या बनी विलेन
आलोक ने मीडिया के सामने आकर रोते हुए अपना दुखड़ा बताया था और ज्योति मौर्या पर खुद को प्रताड़ित करने डराने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोपी बताया था. आलोक का कहना था कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर अफसर बनवाया और अब वही पत्नी किसी और के साथ रहने के लिए उसके परिवार को तोड़ने तक का फैसला कर लिया है. शायद यही वजह है कि लोगों का समर्थन है ज्योति की जगह आलोक को मिल रहा है. वहीं, आलोक ने ज्योति मौर्या के द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को निराधार और बेबुनियाद बताया है.आलोक का कहना है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्या अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाना चाहती हैं.

पुलिस दर्ज कर चुकी दोनों का बयान
ज्योति मौर्या की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने ज्योति मौर्या के साथ ही आलोक का भी शुरुआती बयान दर्ज कर लिया था लेकिन उस दौरान ज्योति और उसके पति आलोक ने एक दूसरे के खिलाफ विभागों में शिकायत की थी. इसके बाद दोनों की विभागीय जांच के साथ ही ज्योति के प्रेमी बताए जा रहे कमाडेंट मनीष दुबे के खिलाफ भी जांच चली, जिसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है.प्रयागराज पुलिस ने बयान दर्ज करने के साथ ही आईटी एक्ट के तहत दर्ज के लिए साक्ष्य मांगे थे लेकिन ज्योति और आलोक की तरफ से अभी कोई सबूत पुलिस को नहीं दिए गए हैं.पुलिस इस केस की जांच को आगे बढ़ाने के लिए अन्य साक्ष्यों की तलाश कर रही है.इसी के साथ पुलिस अब ज्योति और आलोक से पूछताछ कर आगे की कार्यवाई करने वाली है.वहीं ज्योति के जानने वालों का कहना है कि जब ज्योति ने 7 मई को पुलिस से शिकायत की थी उसी वक्त पुलिस ने आलोक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की होती तो उनका पति सारे जमाने में उनकी रुसवाई न करवा पाता. हालांकि इस मामले में ज्योति से और आलोक से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उन दोनों से संपर्क नहीं हो सका.

ये भी पढ़ेंः SDM Jyoti Maurya: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर बड़ा खुलासा, होमगार्ड ने खोले कई पुराने राज

ये भी पढ़ेंः SDM ज्योति मौर्या सुनवाई के लिए नहीं पहुंचीं कोर्ट, आलोक बोले- बच्चों के लिए कर सकते हैं समझौता

Last Updated : Jul 15, 2023, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details