लखनऊ:पीसीएस अधिकारी ज्योति दुबे प्रकरण में चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई है. डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह ने होमगार्ड मुख्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद डीजी होमगार्ड ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए थे. बता दें कि बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने सोशल मीडिया में मनीष दुबे और ज्योति की वाट्सएप चैट वायरल की थी, जिसके बाद कई सवाल उठे थे.
सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट में होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि कमांडेंट मनीष दुबे के पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर रहे हैं. जांच में मनीष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है. माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट को पढ़ने के बाद डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद मनीष पर कार्रवाई हो सकती है.