नई दिल्ली : भारत के सतत विकास लक्ष्यों (SDG) सूचकांक की तीसरी सूची नीति आयोग द्वारा 10 मार्च 2020 को लांच की जाएगी. पहली बार यह इंडेक्स दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था. यह सूचकांक देश में एसडीजी की प्रगति की निगरानी के लिए प्राथमिक उपकरण बन गया है. साथ ही इसने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा दिया है.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत,सांख्यिकी मंत्रालय और कार्यक्रम कार्यान्वयन के सचिव डॉ के शिवाजी, संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा लोक-डेसालियन और यूएनडीपी शोको नोडा की मौजूदगी में एसडीजी का सूंचकाक और डैश बोर्ड जारी किया जाएगा.
प्राथमिक हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श का अनुसरण करने के बाद नीति आयोग द्वारा डिजाइन और विकसित, सूचकांक तैयार की जाती है. परामर्श करने वालो में विभिन्न मंत्रालय, राज्य, केंद्र सरकार के साथ भारत के नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां शामिल है.
सूचकांक वैश्विक लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में देश की यात्रा में राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर प्रगति को मापा और यह स्थिरता, लचीलापन और साझेदारी के मैसेज को प्रचारित करने के लिए एक उपकरण के रूप में सफल रहा है.