लुधियाना : पंजाब में नशे से होने वाली मौतों में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. नवगठित भगवंत मान सरकार ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का दावा कर रही है. इसी बीच लुधियाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे को लेकर एक पत्रकार और एक पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई दिखाई दे रही है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार जब पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगा रहा है तो पुलिसकर्मी अपने वाहन से ड्रग्स निकालता है और कहता है कि 'ये पत्रकार के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया है जिसके आधार पर उसने मामला दर्ज किया है.' उसका कहना है कि पत्रकार को गिरफ्तारी करने जा रहा है. वायरल वीडियो में पत्रकार को भी यह कहते हुए देखा गया कि उसे पहले से ही पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि वह ड्रग्स बेच रहा है. जारी विवाद के बाद दोनों आपस में भिड़ते भी नजर आए.