दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली सहित के कई राज्यों में पारा 40 के पार, कहीं-कहीं बारिश के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (India Meteorological Department (IMD))  ने दिल्ली में अगले सप्ताह 18 अप्रैल की शुरुआत से लू चलने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी पिछले हफ्ते से भीषण लू (Heat Wave) का सामना कर रही है जबकि मंगलवार को बादल छाए रहने के कारण तापमान 39.5 दर्ज किया गया था. इसके बाद, पारा धीरे-धीरे बढ़कर 18 अप्रैल तक 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. इससे पहले, आईएमडी ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

todays weather  report
दिल्ली सहित के कई राज्यों में पारा 40 के पार

By

Published : Apr 15, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 11:58 AM IST

नई दिल्ली/श्रीनगर/चंडीगढ़/ रांची : मौसम विभाग (India Meteorological Department (IMD)) द्वारा गर्मी को लेकर कुछ राहत का पूर्वानुमान जताये जाने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बुधवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं, जम्मू क्षेत्र में जहां तेज गर्मी रहीं, वहीं कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई. हरियाणा और पंजाब के भी अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भीषण गर्मी रही. दिल्ली के लिए मौसम के आधिकारिक आंकड़े एकत्र करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जोकि सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (India Meteorological Department (IMD)) ने दिल्ली में अगले सप्ताह 18 अप्रैल की शुरुआत से लू चलने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी पिछले हफ्ते से भीषण लू (Heat Wave) का सामना कर रही है जबकि मंगलवार को बादल छाए रहने के कारण तापमान 39.5 दर्ज किया गया था. इसके बाद, पारा धीरे-धीरे बढ़कर 18 अप्रैल तक 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. इससे पहले, आईएमडी ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, बाद में अधिकतम तापमान फिर से बढ़ने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच से छह दिनों तक लू चलने का अनुमान नहीं है. सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री से. दर्ज किया था जो पांच वर्षों में अप्रैल में सबसे अधिक तापमान है.

पढ़ें : राहत : आज शाम से रात तक दिल्ली सहित कई राज्यों में चल सकती है धूल भरी आंधी

सामान्य से अधिक रहा पंजाब और हरियाणा में तापमान: हरियाणा और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को गर्मी की स्थिति बनी रही. दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा. चंडीगढ़ में अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद जिले के बोपानी में 43.4 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 42.2 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 40.3 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 40.1 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 40.3 डिग्री सेल्सियस, जालंधर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 39.7 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, जम्मू क्षेत्र में जहां तेज गर्मी रहीं, वहीं कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का तापमान जहां मौसम के औसत से 6.4 डिग्री अधिक है. वहीं रात का तापमान भी सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है.

पढ़ें: दिल्ली की गर्मी: IMD का पूर्वानुमान, तापमान में दर्ज होगी गिरावट, बारिश के आसार

झारखंड में रांची का पारा 40 तो पलामू में 44 डिग्री तक पहुंचा : उत्तरी भारत के अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड के अधिकतर इलाकों में इस समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तेज गर्मी से लोगों को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम में अपवादस्वरूप देर शाम घिर आयी बदरी के बीच गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. रांची स्थित मौसम विभाग के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि अविभाजित बिहार की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही रांची में भी पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी प्रकार जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस एवं पलामू में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रहा. दोनों जिलों में तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक रहा. आनंद ने बताया कि अगले एक सप्ताह में राज्य में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. विभाग ने बताया कि गरज के साथ सरायकेला खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Last Updated : Apr 15, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details