जमुईः जमुई में लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने निकली जमुई पुलिस लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरूक करने की जगह पीट रही है और बीच सड़क पर चलती स्कूटी से धक्का देकर लोगों को गिरा (Scooty Rider was Pushed Down by Police in Jamui) रही है. लोगों का कहना है कि क्या ऐसे सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा? जमुई में स्कूटी सवार यात्रियों को धक्का देकर गिराने का एक वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर पुलिस ने लाठी से फोड़ा युवक का सिर... लोगों में गुस्सा
डंडा मारने के बाद धक्का देकर गिरायाः वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी दौड़ाकर एक स्कूटी सवार पर पीछे से डंडा चलाता है और पीछे से दौड़कर तीन पुलिस वाले स्कूटी को पलट देते हैं. इस दौरान स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गिर पड़ता है. साथ ही एक पुलिस वाला भी ऊपर से उसपर गिर पड़ता है. इस दौरान गिरने से स्कूटी सवार चोटिल भी हो जाता है. मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी जब पुलिसवाले से पूछते हैं कि नियम का कुछ पता है. डंडा चलाने का, गाड़ी पलटने का अधिकार किसने दे दिया है? सवाल पूछने पर मौके से तीनों पुलिसकर्मी खिसक लेते हैं.
पीछे से वाहन चालक पर जमुई पुलिस के जवान ने चलाया डंडाःदरअसल,जमुई में पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. वाहन जांच कर दुर्घटना से बचाने निकली पुलिस खुद दुर्घटना करवाते और चलती गाड़ी पर लोगों को पीटती दिखी. एक तरफ सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन खुद जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन, जमुई परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, मुख्यालय डीएसपी और एसडीपीओ सभी सड़क पर उतरकर पुलिसकर्मियों के साथ यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं. वहीं पुलिस के जवान लोगों को परिवहन नियमों का पालन करवाने के बजाय डंडा चलाते हैं और धक्का देकर गिराते नजर आ रहे हैं.
जवान पर कार्रवाई की बात अधिकारियों ने कहीः मामले को लेकर जब जमुई परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज से सवाल किया गया कि पीछे से डंडा चलाना और गाड़ी पलटना, यह जांच पड़ताल कौन सा तरीका है? इस पर कुमार अनुज ने कहा कि- 'ओह चलिऐ ये तो बहुत दुखद है'. इसपर बहुत कड़ी कारवाई की जाऐगी. मारपीट करने का तो अधिकार नहीं है. मूल उद्देश्य जो है बड़े चोट से लोगों को बचाना है. बड़े चोट एक्सीडेंट से होते हैं. जिले में एक साल में एक्सीडेंट में 145 मृत्यु हो चुकी है. इसलिए अभी ऐसी घटनाए अपवाद ही होती है. वैसे पता किया जाएगा और उस जवान पर कड़ाई की जाएगी. वहीं जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि क्या घटना हुई है, उस चीज को हमलोग देखेंगे अगर ऐसी कोई बात होगी तो उस संबंध में भी कारवाई करेंगे.
"क्या घटना हुई है, पहले उस चीज को हमलोग देखेंगे. अगर ऐसी कोई बात होगी तो उस संबंध में भी कारवाई करेंगे"- डॉ. शौर्य सुमन , जमुई एसपी
कुछ दिन पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाः अभी कुछ दिन पहले ही जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अतिथि पैलेस मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात वाहन के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों में से एक जवान ने वाइक सवार पर डंडे से सिर पर हमला कर दिया था. इससे बाइक के साथ सवार गिर पड़ा था और डंडे के चोट से बाइक सवार का सिर फट गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. जब पुलिस के इस रवैये से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे तो यातायात वाहन पर सवार होकर मौके पर मौजूद सारे पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा था.
"ओह चलिऐ ये तो बहुत दुखद है. इसपर बहुत कड़ी कारवाई की जाऐगी. मारपीट करने का तो अधिकार नहीं है. मूल उद्देश्य जो है बड़े चोट से लोगों को बचाना है. बड़े चोट एक्सीडेंट से होते हैं"-कुमार अनुज, जमुई परिवहन पदाधिकारी