पणजी : गोवा में SCO की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को अब भी हराया नहीं जा सका है. SCO समिट में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि टेरर फंडिंग को रोकने की जरूरत है. इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, चीनी विदेश मंत्री किन गैंग और रूसी समकक्ष सर्गेई लॉवरोव का स्वागत किया.विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक काआज दूसरा दिन है.
गोवा में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए. आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक के लिए किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों का भी स्वागत किया. SCO समिट में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग कोरोकने की जरूरत है. गोवा में एससीओ शिखर सम्मेलन में डॉ एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ अध्यक्ष के रूप में हमने एससीओ पर्यवेक्षकों और संवाद भागीदारों के साथ 14 से अधिकसामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित करके एक अभूतपूर्व जुड़ाव शुरू किया है.
पढ़ें : पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में हंसी के पात्र बने पाक पीएम, जाने क्यों