दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SCO Summit in Goa : जयशंकर की दो टूक- टेरर फंडिंग को रोकने की जरूरत - pakistan Bilawal Bhutto Zardari

गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बैठक में बतौर अध्यक्ष भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने तमाम विदेश मंत्रियों का स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 11:22 AM IST

Updated : May 5, 2023, 11:39 AM IST

पणजी : गोवा में SCO की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को अब भी हराया नहीं जा सका है. SCO समिट में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि टेरर फंडिंग को रोकने की जरूरत है. इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, चीनी विदेश मंत्री किन गैंग और रूसी समकक्ष सर्गेई लॉवरोव का स्वागत किया.विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक काआज दूसरा दिन है.

गोवा में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए. आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक के लिए किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों का भी स्वागत किया. SCO समिट में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग कोरोकने की जरूरत है. गोवा में एससीओ शिखर सम्मेलन में डॉ एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ अध्यक्ष के रूप में हमने एससीओ पर्यवेक्षकों और संवाद भागीदारों के साथ 14 से अधिकसामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित करके एक अभूतपूर्व जुड़ाव शुरू किया है.

पढ़ें : पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में हंसी के पात्र बने पाक पीएम, जाने क्यों

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लॉवरोव के साथ दोनों देशों के 'खास और विशेषाधिकार युक्त' रणनीतिक साझेदारी की व्यापक समीक्षा की. दोनों नेताओं की यह बैठक यूक्रेन संकट कोलेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में हुई. दोनों विदेशमंत्रियों की बैठक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम)की बैठक से इतर एक तटीय रिसॉर्ट में हुई. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंचे.

यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश से भारत की पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्राहै..पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत में शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने संबंधी पाकिस्तान का फैसला एससीओ चार्टर और बहुपक्षवाद के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एससीओ में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान 2017 में एससीओ के स्थायी सदस्य बने थे..सांस्कृतिक कार्यक्रम बॉलीवुड की नृत्य शैलियों के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य का मिश्रण था.

पढ़ें : SCO Summit In India: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिले एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

पढ़ें : SCO FM Meet: एलएसी पर जारी विवाद पर केंद्रित भारत-चीन में द्विपक्षीय वार्ता

पढ़ें : बिलावल भुट्टो गोवा में एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंचे

Last Updated : May 5, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details