कोलकाता: नागर विमानन मंत्री (civil aviation minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि भारत में लगभग एक दशक में हवाई यात्रा में शीर्ष पर पहुंचने की क्षमता है. उन्होंने विमानन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
बुधवार को सिंधिया ने कहा कि सरकार क्षेत्रीय और लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. सिंधिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2025 तक हवाईअड्डों की संख्या मौजूदा के 136 से बढ़ाकर 220 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
सिंधिया ने कहा कि 70 वर्ष में 74 हवाईअड्डे बने थे. हमने पिछले सात साल में 62 और हवाईअड्डे बनाए हैं. अब हमारे पास 136 हवाईअड्डे हैं. लेकिन यहीं पर हम रुकने वाले नहीं हैं. हमारा लक्ष्य 2025 तक कुल 220 हवाईअड्डों तक पहुंचने का है और इसमें हेलीपोर्ट और वाटर पोर्ट भी शामिल हैं.