ग्वालियर : पूरे देश में आज दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, यह त्योहार सिंधिया परिवार के लिए भी बेहद खास माना जाता है. यही वजह है कि सिंधिया राजघराने का पूरा परिवार इस मौके पर जयविलास महल में रहता है और पूरे दिन पूजा-पाठ चलता है. दशहरे पर सिंधिया परिवार के लिए शमी के पेड़ की पूजा का खास महत्व है, सिंधिया परिवार वर्षों से इस परंपरा को निभाता आ रहा है. पूजा के दौरान सिंधिया राजपरिवार के साथ-साथ सिंधिया राजघराने के सरदार और उनसे जुड़े लोग शामिल होते हैं और सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहते हैं.
दशहरे पर विशेष पूजा करता है राजपरिवार
सिंधिया परिवार पूरे दिन विशेष पूजा-पाठ में लगा रहता है, उनके साथ राज परिवार के सरदार सहित तमाम निजी लोग शामिल होते हैं, सबसे पहले महल में शस्त्रों की पूजा की जाती है, जिसमें परिवार के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हुए, ये पूजा-पाठ सिंधिया राजपरिवार के पुरोहित संपन्न कराते हैं. इसके बाद सिंधिया परिवार अपनी कुलदेवी मांढरे की माता पर पहुंचते हैं, जहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, सिंधिया परिवार की कुलदेवी मांढरे की माता महल के सामने ही है. कहा जाता है कि सिंधिया परिवार दूरबीन से रोजाना माता के दर्शन किया करता था.