दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में 'खट्टी-मीठी तकरार' के बाद दिग्विजय पर सिंधिया का पलटवार - एमपी शराबबंदी

ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के साथ राज्य सभा में हुए संवाद पर पलटवार करते हुए कहा कि उस परिवार से आता हूं, जहां अलग-अलग विचारधारों के बावजूद राजनीति का एक स्तर होता है.

सिंह के तंज पर सिंधिया
सिंह के तंज पर सिंधिया

By

Published : Feb 5, 2021, 11:22 AM IST

ग्वालियर : बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. बीते दिन राज्यसभा में दिग्विजय सिंह के साथ हुए संवाद पर सिंधिया ने कहा कि वे उस परिवार से आए हैं, जहां विचारधाराओं में मतभेद होने के बाद भी राजनीति का एक स्तर होता है. वहीं उन्होंने मुरैना-ग्वालियर के लिए पानी योजना के बजट पर भी चर्चा की.

राज्यसभा सदन में दिग्विजय के साथ संवाद पर बोले सिंधिया

राज्यसभा में सिंधिया के भाषण के बाद दिग्विजय के तंज पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजनीति में विचारों का आदान-प्रदान होता है. विचारों में मतभेद होते हैं, लेकिन वे उस परिवार से आए हैं, जहां विचारधाराओं में मतभेद होने के बाद भी राजनीति का एक स्तर रहा है. सिंधिया ने कहा कि वही स्तर मैंने 20 सालों में राजनीति में मेंटेन करने की कोशिश की है. उसी संदर्भ में हमारी चर्चा दिग्विजय सिंह से सदन में हुई थी. दिग्विजय सिंह को जो कहना था, उन्होंने कहा और मुझे जो कहना था मैंने कह दिया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब

पढ़ें:केरल के पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस भाजपा में शामिल

सांसद सिंधिया ने कहा कि चंबल से मुरैना और ग्वालियर के लिए जल योजना के लिए बजट में ₹ 250 करोड़ रुपए का प्रावधान कराया, ग्वालियर-शिवपुरी -चंदेरी के पर्यटन और चंदेरी के बुनकरों के लिए ₹ 75 करोड़ की योजना और महाकाल मंदिर के जीर्णोद्धार और रख-रखाव के लिए ₹ 75 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी मिली है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और वित्त आयोग के अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहते हैं.

उमा भारती के शराबबंदी अभियान पर बोले सिंधिया

वहीं मध्यप्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उमा भारती के बीच का है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के लिए नीति बनाई जाती है. उन दोनों के बीच का संदर्भ है, मैं उसके पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर बोले सिंधिया

हर बार हमने मेले को प्रोत्साहन देने के लिए कोशिश की है. इस बार भी हमारा मेला ऐतिहासिक रहेगा. पिछले सालों में टर्नओवर लगातार बढ़ा है, कोरोना के बाद भी इस साल पिछले साल के बराबर रेवेन्यू मिलेगा.

मुरलीधर राव के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि समावेश में परिवार बढ़ता है, फिर भी सभी को जगह मिलती है. बीजेपी में कोई सिंधिया गुट नहीं है, कोई दूसरा गुट नहीं है. बीजेपी में केवल भारतीय जनता पार्टी है. जो हर कार्यकर्ता की पार्टी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन है? मैं नहीं जानता मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details