नई दिल्ली :केंद्रीयनागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister of Civil Aviation Jyotiraditya M. Scindia) ने मंगलवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना (Regional Connectivity Scheme – UdeDeshKaAamNaagrik - RCS-UDAN) उड़ान के तहत शिलांग-डिब्रूगढ़ मार्ग पर इंडिगो की सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वापसी की उड़ान की अवधि 75 मिनट होगी और यह सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी.