दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड प्रोटोकॉल के तहत यूपी और बिहार में खुले स्कूल, बच्चों और शिक्षकों में खुशी

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज से स्कूल खोल दिए गए, लेकिन फिलहाल 50 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति की इजाजत दी गई है. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन कराने का भी आदेश सरकार की तरफ से दिया गया है.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुले स्कूल
कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुले स्कूल

By

Published : Aug 16, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. जिसके बाद आज से प्रदेश के 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं अब एक सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 की बैठक (Cm Yogi Team 9 Meeting) में कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो रहा है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है. छात्र-छात्राएं भी पहली पाली में सुबह से स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं, कालेज प्रशासन की तरफ से भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत यूपी और बिहार में खुले स्कूल

सीएम ने निर्देश दिए कि सभी जगह कक्षाएं दो पालियों में चलाई जाएं. इस दौरान कोरोना नियमों का खास ख्याल रखा जाए. सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के उपरांत 23 अगस्त से छठीं से आठवीं तक तथा एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ करने पर विचार किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है.

आज प्रदेश के 17 जिलों अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, संतकबीरनगर और शामली में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है. विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 89 हजार 744 सैम्पल की टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 419 रह गई है. यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

कोविड प्रोटोकॉल का हुआ पालन

राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब क्षेत्र के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. केके शुक्ला ने बताया कि आज से सभी कॉलेजों को सरकार की ओर से खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. जिसके बाद हमने सभी क्लास को एक दिन पहले ही सैनेटाइज करा दिया था. सभी कमरों के बाहर हमने सैनेटाइजर भी रखा हुआ है. प्रवेश के समय छात्रों की उपस्थिति के दौरान सामाजिक दूरी का पालन हो सके इसके लिए हम लोगों ने गेट के बाहर 2-2 मीटर की दूरी पर गोले बना रखे हैं जिससे सभी बच्चे सामाजिक दूरी का पालन कर सकें. कक्षा में आने जाने के समय पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर से तापमान जांचने की भी व्यवस्था की गई है.

सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में साफ किया गया है कि स्कूल का संचालन सिर्फ सप्ताह में 5 दिन ही किया जाएगा. शनिवार और रविवार स्कूल बंद रहेंगे. शनिवार के दिन विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. 2 शिफ्ट में 50- 50% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. पहली पाली में 8 से 12 और दूसरी पाली में 12:30 से 4 :30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. जिसमें आज सोमवार को ही पहली पाली में काफी बच्चों ने स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की है.

शिक्षकों ने सीएम के आदेश को सराहा

लखनऊ के अवध इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से स्कूलों को बंद करने का आदेश सरकार ने दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया गया है जो काफी अच्छा रहा है और आज से स्कूलों को खोला गया है. काफी संख्या में बच्चों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई है क्योंकि कहीं न कही स्कूल बंद होने के चलते पढ़ाई का नुकसान हो रहा था. उसको देखते हुए सरकार का ये फैसला काफी अच्छा है. वहीं, कक्षा 9 में पढ़ने वाली बीकेटी इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी ने बताया कि काफी समय से स्कूल बंद था इससे हम लोगों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. आज से स्कूल खुल गया तो हम काफी खुश हैं कि पहले की तरह अब फिर से पढ़ने का मौका मिलेगा.

बिहार मे भी कक्षा 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुले

इसके साथ-साथ बिहार की राजधानी पटना में भी आज से 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुल गए. स्कूल खुलने पर एक शिक्षक ने बताया कि लगभग 1.5 साल बाद स्कूल खुला है. बच्चों और शिक्षकों में बहुत खुशी और उत्साह है. सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. बच्चों को मास्क भी दिया जा रहा है.

Last Updated : Aug 16, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details