भोपाल: मध्य प्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 सितंबर से खुलेंगे. प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए लिखा है कि प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे. इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें.
1 सितंबर से शुरू होगी 6 से 12वीं तक की क्लास
मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाए 1 सितंबर 2021 से संचालित की जाएगी. हर दिन 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित की जाएगी. छात्र अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल जा सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों के प्रिंसिपल छात्रों की संख्या, उपलब्ध अधोसंरचना के आधार पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षावार स्कूल संचालित करने के संबंध में निर्णय ले सकेंगे."
टीचर्स के लिए टीकाकरण अनिवार्य