मुंबई :20 महीने के बाद मुंबई में बुधवार से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुलेंगे. स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल (commissioner Iqbal Singh Chahal ) ने मंगलवार को जारी किया. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्कूल बंद थे.
इससे पहले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर चार दिसंबर से स्कूलों को पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला टाल दिया गया था.