पुणे (महाराष्ट्र ) : कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने की वजह से बंद किए गए स्कूल और कॉलेज एक फरवरी से फिर से खुलेंगे. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने शनिवार को इसकी घोषणा की. COVID-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि कक्षा 1 से 8वीं के लिए स्कूल केवल आधे दिन के लिए खुले रहेंगे ताकि दोपहर के भोजन के समय को बाहर रखा जा सके और छात्र अपना भोजन घर पर ही खा सकें. वहीं कक्षा 9वीं से 10वीं की कक्षाएं अपने नियमित कार्यक्रमों के अनुसार चलेंगी.
उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के नियमित शुरू किए जाने पर कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति के आधार पर इसका निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा कि जिले के कॉलेज भी नियमित समय के अनुसार काम करेंगे. 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के बारे में बात करते हुए, मंत्री ने कहा, 'कॉलेज के छात्रों को टीकों की दोनों खुराक मिलनी चाहिए. हमारी योजना मोबाइल वैन रखने और अन्य व्यवस्था करने की है ताकि स्कूलों और कॉलेजों में टीके लगाए जा सकें.'