दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में 1 फरवरी से फिर से खुलेंगे स्कूल- कॉलेज - Classes of class 9th and 10th will run regularly

महाराष्ट्र के पुणे में स्कूल और कॉलेड एक फरवरी से फिर से खुलेंगे. यह जानकारी राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने दी. उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल आधे दिन के लिए खुलेंगे जबकि कक्षा 9वीं और 10वीं की क्लास नियमित चलेंगी.

Deputy CM Ajit Pawar
डिप्टी सीएम अजित पवार

By

Published : Jan 29, 2022, 3:05 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र ) : कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने की वजह से बंद किए गए स्कूल और कॉलेज एक फरवरी से फिर से खुलेंगे. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने शनिवार को इसकी घोषणा की. COVID-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि कक्षा 1 से 8वीं के लिए स्कूल केवल आधे दिन के लिए खुले रहेंगे ताकि दोपहर के भोजन के समय को बाहर रखा जा सके और छात्र अपना भोजन घर पर ही खा सकें. वहीं कक्षा 9वीं से 10वीं की कक्षाएं अपने नियमित कार्यक्रमों के अनुसार चलेंगी.

उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के नियमित शुरू किए जाने पर कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति के आधार पर इसका निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा कि जिले के कॉलेज भी नियमित समय के अनुसार काम करेंगे. 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के बारे में बात करते हुए, मंत्री ने कहा, 'कॉलेज के छात्रों को टीकों की दोनों खुराक मिलनी चाहिए. हमारी योजना मोबाइल वैन रखने और अन्य व्यवस्था करने की है ताकि स्कूलों और कॉलेजों में टीके लगाए जा सकें.'

ये भी पढ़ें - Corona Update: पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से कम आये नये मामले लेकिन हुई 871 मौतें

उन्होंने कहा कि कम से कम 86 फीसदी पात्र बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लिया है, जबकि पुणे शहर और पिंपरी चिंचवाड़ में यह संख्या कम है. पुणे में शुक्रवार को 7,166 कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिससे जिले में कोरोना मरीजों की 13,88,687 हो गई, जबकि 12 मौतों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,429 हो गई. जबकि जिले में वर्तमान में 2,261 सक्रिय मामले हैं.

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details