नई दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम फिर से खोलने का फैसला किया गया है. नाइट कर्फ्यू की अवधि में भी एक घंटे की कमी की गई है अर्थात रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगी.
DDMA की वर्चुअल मीटिंग में 7 फरवरी से 9वीं से 12 तक की क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे. जिम और स्पा को भी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए खोलने की मंजूरी दी गई है. स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे. जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नई अधिसूचना में कोचिंग संस्थान और जिम भी शामिल हैं, प्रतिबंधों के साथ और कार्यालयों को 100% उपस्थिति के साथ कार्य करने की अनुमति देता है. कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क मैंडेट से छूट दी जाएगी.
बता दें, DDMA की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल और कई एक्सपर्ट मौजूद रहे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को स्कूलों को फिर से खोलने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे राज्यों को उनकी समग्र COVID स्थिति के आधार पर अंतिम निर्णय लेने की अनुमति मिली.