दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Violence: बिहार के नालंदा और सासाराम में स्कूल-कॉलेज खुले, इंटरनेट पर पाबंदी - सासाराम और नालंदा में भड़की हिंसा

बिहार के नालंदा और सासाराम में भड़के सांप्रदायिक तनाव के बाद आज से स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, वहीं इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी. फिलहाल दोनों जगहों पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अब तक कुल 173 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा और सासाराम में स्कूल और कॉलेज खुले
नालंदा और सासाराम में स्कूल और कॉलेज खुले

By

Published : Apr 5, 2023, 8:21 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 1:22 PM IST

नालंदा डीएम शशांक शुभंकर

पटना: रामनवमी जुलूस के बाद बिहार के सासाराम और नालंदा में भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे शांत होती दिख रही है. घटना के छह दिन बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. यही वजह है कि अब दोनों जगहों पर स्कूल-कॉलेज को खोल दिया गया है. हालांकि अभी भी वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी स्थिति से फौरन निपटा जाए. इस बीच, बिहार शरीफ हिंसा मामले की SIT जांच होगी. डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:Nalanda Violence: 10 सालों से भगवान राम के सारथी बनते हैं नालंदा के मो. फेकू, हिंसा के दिन की यादें की साझा

नालंदा में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में:बिहार शरीफ में रामनवमी के दौरान दो समुदाय के बीच हुए हिंसा के बीच आज 5वें दिन स्थिति सामान्य है. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती है. लोग जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलकर खरीदारी कर रहे हैं. मंगलवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 144 में ढील दिया गया है. वहीं, नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि माहौल तेजी से सामान्य हो रहा है. जैसे-जैसे स्थिति में सुधार आएगी, वैसे-वैसे लोगों को छूट मिलेगी. लोग खुद ही बाहर निकल कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं. आज भी प्रतिनिधियों और समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर सद्भावना मार्च निकाला जाएगा. अस्पताल चौक से होते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

"देखिये जिले में स्थिति में काफी सुधार हुआ है. प्रशासन की ओर से शहर में सद्भावना यात्रा भी निकाली गई था. अगले दो-तीन दिनों तक अभी हम लोग शांति मार्च निकालेंगे. शांति बहाल करने के लिए हर वार्ड में वार्ड समिति गठित की गई है, जिसमें 15-20 सदस्य शामिल हैं. हिंसा भड़काने के मामले में सबूतों के आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है"- शशांक शुभंकर, डीएम, नालंदा

सासाराम में भी शांति बहाल:रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में बम धमाके और गोलीबारी की घटना के बाद हालात काफी खराब हो गए थे लेकिन अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है. हालांकि जिस इलाके में घटना घटी थी, वहां अभी भी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती है. वहीं दंगे में शामिल लोगों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details