रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहलाने वाली खबर आई है. एक स्कूली छात्रा ने एक इमारत में खुदकुशी कर ली. लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं मानी उसने एक निर्माणाधीन इमारत में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गंभीर हालत में लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई है. छात्रा जब यह कदम उठाने वाली थी तब उसे लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. और अचानक उसने यह कदम उठा लिया.
लोगों के समझाने पर भी नहीं रूकी छात्रा: मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके का है. छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी. लड़की जब इमारत पर चढ़ी, तो वहां आसपास काम करने वाले लोगों ने लड़की को नीचे उतरने के लिए कहा, लोगों ने लड़की को समझाने की भी बहुत कोशिश की, लेकिन लोगों के आवाज देने के बाद भी छात्रा नहीं रुकी और आखिरकार उसने 3 मंजिल बिल्डिंग से यह खौफनाक कदम उठा लिया.
क्या कहते हैं अफसर? : टिकरापारा सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "बोरियाखुर्द इलाके में निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत से कक्षा 9वीं की छात्रा ने खुदकुशी की है. घटना के बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर छात्रा ने खुदकुशी क्यों की. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों के साथ ही आस पास काम करने वालों से भी पूछताछ कर रही है.