दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर में स्कूली छात्रों के बीच झड़प, एक छात्र की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छात्रों के बीच झड़प हुई. इसमें एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र 10 वीं की पूरक परीक्षा देने परीक्षा केंद्र गया था.

खमतराई थाना
खमतराई थाना

By

Published : Jul 11, 2022, 6:20 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूली स्टूडेंट के बीच झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई है. करीब आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. छात्रों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र की लात घूंसों से पिटाई की. इससे छात्र घायल होकर बेहोश हो गया. बेहोशी की हालात में छात्र को एंबुलेंस से मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. छात्र की हत्या की खबर फैलते ही स्कूल से लेकर अस्पताल तक सनसनी फैल गई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है. बाकी फरार छात्रों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:ये चोर से स्कूल है त्रस्त, लेकिन पुलिस अपने में मस्त !

क्या है पूरा मामला: राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में छात्रों के बीच हुई झड़प में दसवीं के छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम मोहन सिंह राजपूत है. वह खमतराई स्थित वीर शिवाजी नगर पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला में पढ़ाई करता है. मोहन अपने साथियों के साथ दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षा देने के लिए काशीराम उच्चतर माध्यमिक शाला गया था. परीक्षा देकर बाहर निकलने के दौरान परीक्षा केंद्र में 11वीं कक्षा के छात्रों के साथ बहस हो गई. मृतक के साथियों ने बताया "परीक्षा देकर बाहर निकलते वक्त कुछ लड़के मोहन से अंग्रेजी में सवाल जवाब कर रहे थे. जवाब नहीं देने पर उन्होंने अचानक मारपीट शुरू कर दी. मोहन की कई लड़कों ने मिलकर पिटाई की है. इसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया."

क्या कहते हैं अफसर: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया "आज दसवीं कक्षा के गणित विषय का सप्लीमेंट्री का एग्जाम था. वहां पढ़ने वाले कुछ अपचारी छात्रों का परीक्षा देने गए छात्रों के बीच विवाद हुआ. कौन से स्कूल में पढ़ते हो इसको लेकर छात्रों से पूछा गया था. इसी बात पर विवाद हुआ. मारपीट में छात्र मोहन बेहोश हो गया था. जिसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वालों में 3-4 नाबालिग बालक के नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस जांच में जुटी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details