बरेलीःजिले के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा (14) ने जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने फीस जमा न होने की वजह से उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया था. इसे लेकर वह बहुत परेशान थी. इसी से आहत होकर शुक्रवार को उसने जान दे दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक छात्रा के पिता ने लगाया यह आरोप. बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले अशोक गंगवार ऑटो रिक्शा चालक हैं. उनका बेटा शिवम हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा है जबकि बेटी साक्षी गंगवार 9वीं कक्षा की छात्रा थी. अशोक गंगवार के मुताबिक दोनों बच्चे पास के ही एक कॉलेज में पढ़ते थे. उनका आरोप है कि बेटी की फीस के करीब 20 हजार रुपए बकाया थे. स्कूल प्रबंधन से उन्होंने गुहार लगाई थी कि बेटी को इस बार परीक्षा में बैठा लिया जाए, भले ही नए सेशन से दाखिला न लिया जाए.
फीस जमा न होने के चलते स्कूल प्रबंधन ने उनकी बेटी साक्षी को एग्जाम देने से रोक दिया. पहले एग्जाम में उनके द्वारा मिन्नत करने पर स्कूल प्रबंधन ने बेटी को एग्जाम देने दिया पर उसके बाद आगे के एग्जाम में उसको नहीं बैठने दिया. इतना ही नहीं अशोक गंगवार का आरोप है कि शुक्रवार को बेटी साक्षी का एग्जाम था और वह एग्जाम देना चाहती थी लेकिन पैसे न होने के चलते वह इसमें शामिल नहीं हो सकी. इससे आहत होकर उसने जान दे दी.
वहीं, इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक मंगला प्रसाद अवस्थी ने बताया कि एग्जाम देने से रोकने का आरोप गलत है. हमने किसी को एग्जाम देने से नहीं रोका है. साक्षी गंगवार और उसका भाई उनके स्कूल में पढ़ाई करते हैं. दोनों की फीस जमा नहीं है. काफी लंबे समय से फीस जमा नहीं की गई है. फिर भी हमारी तरफ से उनको एग्जाम देने से नहीं रोका गया है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या की वजह तलाशी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मऊ में अब्बास अंसारी के दो मंजिला मकान पर चला बाबा का बुलडोजर