भुवनेश्वर: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसी सिलसिले में सभी गतिविधियों पर पाबंदी भी लगाई गई है. बता दें, सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को लेकर है. इसी वजह से सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है. ओडिशा समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तमाम दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
इसी सिलसिले में ओडिशा में टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक एनजीओ के साथ मिलकर कोविड काल के दौरान शिक्षा, भोजन, चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 'स्कूल ऑन व्हील्स' नाम की एक पहल शुरू की है. इस पहल के जरिए भुवनेश्वर में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए चिकित्सा समेत आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें, यह पहल मूल रूप से सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए है. राज्य के डीसीपी उमाशंकर दास ने कार्यक्रम को उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक स्कूल ऑन व्हील्स पहल में अभी तीन ऑटो रिक्शा को तैयार किया गया है.