नई दिल्ली : केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए 50,000 स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा.
स्कूल के शिक्षकों को IPR, नवाचार, विचार निर्माण इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाएगी. कुल 2 महीने तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. 2 महीने में 50000 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण ऑनलाइन मोड में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग कार्यक्रम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल व AICTE द्वारा स्कूल शिक्षकों के लिए इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन्स फैकल्टी मेम्बेर्स पर आधारित कर तैयार किया गया है.