अलीगढ़:जिले में एक स्कूल की दकियानूसी सोच सामने आई है. पंजीपुर स्थित इस्लामिक मिशन स्कूल में प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान नहीं कराने का आरोप लगाया गया है. वहीं, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता मोहम्मद आमिर ने यह भी आरोप लगाया है कि तीन साल की बेटी को हिजाब पहनकर स्कूल भेजने का दबाव बनाया जाता है. साथ ही स्कूल बच्ची को हिंदी नहीं पढ़ाता है. इस मामले को लेकर मोहम्मद आमिर ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से शिकायत की है. वहीं, दूसरी ओर स्कूल प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताया है. बहरहाल, बीएसए ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता मोहम्मद आमिर ने बताया कि उन्होंने तीन साल की बेटी अक्सा का पंजीपुर स्थित इस्लामिक मिशन स्कूल में इसी साल नर्सरी में दाखिला कराया था. उसे हिजाब पहनकर स्कूल आने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वहीं, पांच महीने बाद भी उनकी बेटी को हिंदी का एक भी शब्द नहीं पढ़ाया गया है. आमिर ने बताया कि स्कूल में कार्टून वाले बैग, बोतल, लंच बॉक्स भी प्रतिबंधित हैं. जब स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत की गई तो इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. वहीं, आमिर ने स्कूल प्रशासन पर अभद्रता का आरोप लगाया है.