दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिपाही का तबादला होने पर लिपटकर रोने लगे बच्चे, देखें ये भावुक कर देने वाला वीडियो

उन्नाव में जीआरपी सिपाही रोहित का तबादला होने पर स्कूली बच्चे रोने लगे. रोहित का तबादला झांसी कर दिया गया है.

Etv Bharat
सिपाही का तबादला

By

Published : Aug 22, 2022, 11:06 PM IST

उन्नाव:उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जीआरपी सिपाही रोहित का तबादला होने पर स्कूली बच्चे रोने लगे. रोहित ने 4 साल पहले 5 बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे स्कूल की शुरुआत की थी. झुग्गियों में रहने वाले इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ते-जोड़ते संख्या 100 के पार हो गई. इस लंबे सफर के बाद रविवार को रोहित का तबादला झांसी कर दिया गया.

कोरारीकला रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी सिपाही रोहित कुमार गरीब तबके और भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक मुहिम चला रहे थे. उन्होंने इसकी शुरुआत 5 बच्चों से की थी. उन्होंने इन बच्चों को अपने पैसे से कॉपी और पेन खरीद कर दिए थे. इन्हें देखकर गांव के अन्य बच्चे भी पढ़ाई के लिए आगे आए. बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोहित ने अपने खर्चे पर शिक्षक रखे. रविवार को जब रोहित के तबादले की खबर सामने आई, तो इन बच्चों की आंखें नम हो गई. गांव में एक तरफ जहां बैंड बाजा के साथ रोहित को विदाई की गई, वहीं दूसरी उनके जाने पर पूरा गांव रो पड़ा.

यह भी पढ़ें:मनचले आशिक की चप्पलों से पिटाई का Video Viral

सिपाही के विदाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर एक यूजर ने रोहित के विदाई का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, GRP से रोहित का तबादला जनपद झांसी होने पर ये बच्चे-बच्चियां बिलखने लगे." वहीं, ग्रामीणों का कहना कि वह रोहित को कभी नहीं भूल पाएंगे. यदि विभाग और समाज में रोहित जैसे लोग हो तो शायद ही कोई शिक्षा से महरूम रह पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details