टिहरी(उत्तराखंड): देवभूमि के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी, नाले उफान पर हैं. नदी, नाले उफान पर होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बारिश के बाद टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत बालगंगा तहसील के बासर पट्टी के मांदरा गांव का गदेरा भी उफान पर है. यहां ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनते गदेरे को पार कर रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही ग्रामीण और स्कूली बच्चों का जान पर भारी पड़ सकती है.
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में मौसम का मिजाज तल्ख है. बीते दिनों लगातार बारिश से नदी, नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों की आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसे ही तस्वीर टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत मांदरा बासर गांव में दिखाई दे रही है. जहां बरसात के कारण गदेरा उफान पर है. इस बरसाती नाले ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है. गांव के लोग और स्कूली बच्चे इसी खतरनाक गदेरे से आ जा रहे हैं. इस गदेरे को पार करते समय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ सकती है.
पढे़ं-Uttarakhand: आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव को नहीं मिला एक अदद पुल, ट्रॉली के सहारे 'जिंदगी'
ऐसा नहीं है कि यह गदेरा पहली बार उफान पर आया है. हर बरसात में यहां ये ही हालात होते हैं. ग्रामीणो लंबे समय यहां पर एक पुल की मांग कर रहे हैं. इसके लिए ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसर और मंत्रियों के चक्कर लगा चुके हैं, मगर आजतक नतीजा सिफर ही रहा. स्थानीय लोगों ने कहा जनप्रतिनिधि विधायक लगातार उनकी अनदेखी करते हैं. उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. हर बार उन्हें उनके हालातों पर छोड़ दिया जाता है. जिसके कारण हर बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.