दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा: फरीदाबाद में अंडरपास में जमा पानी में फंसी स्कूल बस, बाल-बाल बचे छात्र - school bus stuck in underpass water

फरीदाबाद में एक हादसे में स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच गये. दरअसल बरसात के कारण एनएचपीसी चौक रेलवे अंडरपास में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया. इस पानी से स्कूल बस निकालने की ड्राइवर ने कोशिश की लेकिन बस पानी के बीच में बंद (School bus stuck in Faridabad) हो गई. बड़ी मुश्किल से बस में फंसे बच्चों को रेस्क्यू किया गया.

अंडरपास के पानी में फंसी स्कूल बस
अंडरपास के पानी में फंसी स्कूल बस

By

Published : Sep 21, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:54 PM IST

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एनएचपीसी चौक पर रेलवे अंडरपास में पानी भरने (Water logging in Faridabad) के कारण स्कूल बस फंस गई. बस में काफी बच्चे सवार थे जिन्हें करीब डेढ़ घंटे में पुलिस की मदद से रेस्क्यू किया गया. गनीमत ये रही कि किसी भी बच्चे को इस दौरन कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक छात्र बस के अंदर परेशान रहे.

यह पहली बार नहीं है जब बरसात के पानी में इस तरह से फरीदाबाद में अंंडरपास में वाहन फंसे हो. बावजूद इसके प्रशासन शहर में पानी निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. बस के पानी में फंस जाने से मौके पर पहुंचे अभिभावक बस ड्राइवर से खासे नाराज दिखाई दिए. उनका कहना है कि वह लगातार बस ड्राइवर को कॉल कर रहे हैं. क्योंकि बस निर्धारित समय पर घर नहीं पहुंची, जिसकी वजह से उन्हें टेंशन हुई.

हरियाणा: फरीदाबाद में अंडरपास में जमा पानी में फंसी स्कूल बस, बाल-बाल बचे छात्र

जब वह बस के रूट पर निकले तो यहां उन्हें बस फंसी हुई दिखाई दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब उन्हें इस बात की सूचना मिली कि यहां बस फंसी हुई है, तो बच्चों रेस्कयू करने का काम शुरू किया गया. हालांकि बस अभी खड़ी है, जिसको हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है. क्रेन की मदद से बस को पानी से निकाला जाएगा. अभिभावकों कहना है कि बस ड्राइवर की बेहद लापरवाही रही है इसमे. जब उसे पता है कि बारिश में इस रूट पर पानी भरता है, तो फिर यहां बस क्यों लाया. अभिभावकों का कहना है कि बस ड्राइवर उनका फोन भी नहीं उठा रहा था.

इसे भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा : स्कूल बस में बच्चों से मिले राहुल गांधी

Last Updated : Sep 21, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details