दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : तालाब में पलटी स्कूल बस, एक छात्र की मौत, तीन की हालत गंभीर - अमरावती

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एचेरला अंचल बडिवानीपेटा के पास नल्लाचेरुवु (काला तालाब) में एक स्कूल बस पलट गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है. घटना के बाद वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी और सबके प्रयास से बस को तालाब से निकाला गया.

School
School

By

Published : Oct 20, 2021, 4:55 PM IST

अमरावती :श्रीकाकुलम जिले के एचेरला अंचल में बडिवानीपेटा के पास नल्लाचेरुवु (काला तालाब) में कोंगरा गांव की एक निजी स्कूल बस पलट गई. बस के तालाब में पलटने से एक छात्र बस के नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बाकी बचे छात्रों को एक-एक कर तालाब से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में मरने वाले छात्र की पहचान बडीवानीपेट के मायलापल्ली राजू (8) के रूप में हुई है. तालाब में पलटी बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़े-125 किलो सोने से स्वर्ण जड़ित किया जाएगा यदाद्री मंदिर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया. हादसे की सूचना पर पहुंचे छात्रों के परिजन और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग तालाब पर पहुंचे और राहत कार्य में हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details