फरीदाबाद: स्कूल बस के नीचे आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना नवज्योति पब्लिक स्कूल छांयसा (Navjyoti Public School Chhayasa) में हुई. जहां इसी साल बच्ची गुंजन का प्री नर्सरी में दाखिला हुआ था. नवज्योति पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. बताया जा रहा है कि परिजनों ने कई बार बस को लेकर शिकायत की थी. बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों की लापरवाही से बच्ची की जान चली गई.
बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद नवज्योति पब्लिक स्कूल की बस ने उसके घर के पास के बस स्टॉप पर छोड़ा. बच्ची को बस से उतारकर उसे रोड क्रॉस नहीं करवाया. बच्ची को छोड़कर ड्राइवर बस बैक करने लगा. उसी समय बच्ची बस के नीचे आ गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बीके अस्पताल की मोर्चरी में बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया.