दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूल प्रशासन ने 100 बच्चों की जान को खतरे में डाला - नमूनों की रिपोर्ट

पंजाब के तांगोरी गांव के बानूर रोड के पास कैरियर प्वाइंट गुरुकुल स्कूल परिसर में रहने वाले छात्रों को तेज बुखार की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कोविड परीक्षा टीमों को भेजा. जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

School
School

By

Published : Apr 27, 2021, 8:10 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब में तांगोरी गांव के बानूर रोड के पास कैरियर प्वाइंट गुरुकुल से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट में पता चला कि छात्र और कर्मचारी मिलाकर कुल 17 लोग कोरोना संक्रमित हैं. यहां से करीब 100 छात्रों के नमूने लिए गए थे.

डिप्टी कमिश्नर गिरीश दियालन ने बताया कि सकारात्मक व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर सीसीसी घडुआं में कोरेंटाइन में रखा गया है. जबकि जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें घर भेज दिया गया है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डिपटी कमिशनर ने कहा कि यह स्कूल प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार था.

इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तुरंत जांच करवाई जानी चाहिए. स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण 100 बच्चों की जान पर बन आई थी.

यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर मेडिकल परीक्षण टीमों को स्कूल में भेजा गया और कोविड टेस्ट किया गया. जिसमें 17 व्यक्तियों के नमूनों का परीक्षण पॉजिटिव आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details