दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कड़ी पुलिस सुरक्षा में अनुसूचित जाति के लोगों ने हनुमान मंदिर में किया प्रवेश - scheduled caste people entered temple

कर्नाटक के यादगीर जिले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अनुसूचित जाति के लोगों ने हनुमान मंदिर में प्रवेश कर पूजा पाठ किया. बता दें कि इससे पहले यहां मंदिर में प्रवेश न दिए जाने पर लोगों में झड़प होने की सूचना मिली है.

Hoovinahalli village
हुविनाहल्ली गांव

By

Published : May 29, 2022, 9:32 PM IST

बेंगलुरु:पुलिस ने शनिवार को यादगीर जिले में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए हनुमान मंदिर में प्रवेश करने और पूजा-पाठ करने की व्यवस्था की. दरअसल, पिछले चार दिनों से यहां के अमलिहाल गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को हनुमान मंदिर में प्रवेश न देने पर माहौल गर्म है. इस मामले में दोनों गांवों के लोगों के बीच झड़प होने की बात सामने आई है.

शनिवार को इसको लेकर विभिन्न संगठनों ने मध्य सुरापुर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसपी वेदामूर्ति ने गांव का दौरा करने के लिए ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की. वहीं गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा अमलिहाल गांव और हुविनाहल्ली गांव में धारा 144 लागू करने के साथ और गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-बिहार में दिखी आपसी सौहार्द की मिसाल, हनुमान मंदिर ने अजान के दौरान बंद किए लाउडस्पीकर

मंदिर में प्रवेश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम ने ग्रामीणों को पुलिस सुरक्षा में अनुसूचित जाति के परिवार के कुछ आठ सदस्यों को मंदिर में आने के लिए राजी किया. इसके बाद बाद उन्हें पुलिस सर्कल इंस्पेक्टर सुनीला मूलमणि, बापूगौड़ा पाटिल, दौलत एन.के सहित पुलिस सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और गजानंद बिरदार की कड़ी सुरक्षा में मंदिर लाया गया. हालांकि दोनों गांवों अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details