बेंगलुरु:पुलिस ने शनिवार को यादगीर जिले में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए हनुमान मंदिर में प्रवेश करने और पूजा-पाठ करने की व्यवस्था की. दरअसल, पिछले चार दिनों से यहां के अमलिहाल गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को हनुमान मंदिर में प्रवेश न देने पर माहौल गर्म है. इस मामले में दोनों गांवों के लोगों के बीच झड़प होने की बात सामने आई है.
शनिवार को इसको लेकर विभिन्न संगठनों ने मध्य सुरापुर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसपी वेदामूर्ति ने गांव का दौरा करने के लिए ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की. वहीं गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा अमलिहाल गांव और हुविनाहल्ली गांव में धारा 144 लागू करने के साथ और गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.