पुरी : एसजेटीए ने छतीसा निजोग (मंदिर के सेवकों का सर्वोच्च निकाय) के सदस्यों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है कि सेवकों समेत उन सभी लोगों को आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा जो रथ यात्रा से संबंधित धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे.
इसमें ऐसे लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. रथ यात्रा से जुड़े सभी कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धालुओं की गैर-मौजूदगी में किया जाएगा. रथ यात्रा में केवल सेवक और मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारी ही हिस्सा लेंगे.
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि स्नान यात्रा के दौरान मंदिर के आस-पास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. स्नान यात्रा में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, और देवी सुभद्रा को स्नान कराया जाता है. मंदिर के सामने वाली ग्रैंड रोड पर किसी को भी एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी.
24 जून को स्नान पूर्णिमा के दिन तीनों देवताओं को स्नान कराया जाएगा. पुरी के राजा दिब्यासिंह देब स्नान वाली जगह को साफ करेंगे. इसके बाद देवताओं को वस्त्र पहनाकर अनासरा घर की ओर ले जाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि स्नान के बाद देवता बीमार हो जाते हैं.